भारत ने पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब, 9000 मोर्टार दाग खत्म की कई चौकियां
पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम तोड़ने के जवाब में बीएसएफ ने पिछले चार दिनों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 9000 से ज्यादा मोर्टार दागे हैं| एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बीएसएफ ने बताया कि सोमवार को इंटरनेशनल बॉर्डर पर जवाबी कार्रवाई के दौरान बीएसएफ ने पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया। इतना ही नहीं बीएसएफ ने पाकिस्तान का एक तेल टैंक भी नष्ट कर दिया है।
पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम तोड़ने के जवाब में बीएसएफ ने पिछले चार दिनों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 9000 से ज्यादा मोर्टार दागे हैं। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में 190 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति काफी तनावपूर्ण है।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के की जा रही फायरिंग का बीएसएफ उपयुक्त और सटीक जवाब दे रही है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा की जा रही सटीक फायरिंग में कई स्थानों पर दुश्मन के गोलीबारी के ठिकानों, गोलाबारूद और तेल डिपो को तबाह कर दिया गया।
जम्मू में सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार से की जा रही गोलीबारी में पांच सुरक्षाकर्मियों समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।