योगी सरकार ने 10 महीनों में किसानों के हित, प्रगति और समृद्धि के लिए उठाए कई महत्वपूर्ण कदम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि योगी सरकार ने 10 महीनों के छोटे कार्यकाल में किसानों के हित, प्रगति और समृद्धि के लिए 10 महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफ कर देश में किसानों के हित में सबसे बड़ा फैसला करते हुए पैसे उनके खातों में भेज दिया है। इस कड़ी में किसानों से 37 लाख मीट्रिक टन की गेहूं की खरीद 1625 रुपये के समर्थन मूल्य और 10 रुपये अतिरिक्त देकर की गई है। इसके लिए 6 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान एक ह$फ्ते में किसान के खाते में करा कर खरीद और भुगतान के अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अखिलेश सरकार के जमाने में चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का बकाया 24 हजार करोड़ और इस चालू पेराई सीजन के 10 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करा नया इतिहास बनाया गया है।