सोना निकला 32 हजार रुपए से ऊपर
ग्वालियर, न.सं.। सोना और चांदी के दामों में पिछले कुछ माह से उतार चढ़ाव का दौर जारी है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध होने की आशंका से सोने के दामों में तेजी बढ़ना शुरू हो गई है। वहीं सहालगी सीजन से भी सोने के दामों में तेजी आ रही है। इसी के चलते बुधवार को सोने में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। हाजिर बाजार में बुधवार को सोना स्टेण्डर्ड 32 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम स्तर पार कर गया। वहीं चांदी भी 40 हजार 200 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। व्यापारियों की राय के अनुसार सोने में आगे और भी तेजी आने की भी संभावना है।
अप्रैल और मई माह में बढ़ेंगे दाम
अप्रैल और मई माह में बड़ा सहालग है। इसके चलते सोना और चांदी की मांग बढ़ेगी। सराफा व्यापारियों के अनुसार सोने में 30 से 40 प्रतिशत तक की तेजी आएगी। आने वाली इस तेजी के कारण सोने और चांदी के दाम और अधिक बढ़ जाएंगे।
वर्तमान भाव रुपए में
सोना स्टेण्डर्ड- 32,200
जेवराती - 30200
चांदी 40,200
इनका कहना है
‘अमेरिका और चीन में व्यापार युद्ध और सहालगी सीजन होने के कारण सोने के दाम तेज बने हुए हैं। वहीं सहालगी सीजन के चलते बुधवार को भी सोने के दाम 32000 रुपए से ऊपर निकल गए हैं। ’
जवाहर जैन
सराफा संघ, उपनगर ग्वालियर