लॉन्च हुआ Nubia Z18 mini

लॉन्च हुआ Nubia Z18 mini
X

ZTE के सब-ब्रैंड नूबिया ने चीन में हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इससे पहले नूबिया वी18 हैंडसेट लॉन्च किया गया था। Nubia Z18 mini को कंपनी ने ब्लैक, वाइट, ब्लू और पिंक कलर वेरियंट्स में पेश किया है। इसके अलावा फोन पर्पल कलर में लिमिटेड Provence एडिशन में भी मिलेगा जिसकी कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 22,800 रुपए) है। Nubia Z18 mini ड्यूल सिम फोन है। इसकी खास बात यह है कि यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।

फोन में ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। यह फोन दो वेरिएंट 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया है। इसकी कीमत क्रमश 1,799 चीनी युआन (करीब 18,700 रुपए) और 2,099 चीनी युआन (करीब 21,800 रुपए) है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 19 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।

Nubia Z18 mini स्पेसिफिकेशंस – इसके फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। वहीं ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 6 जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए शानदार कैमरे है। इनमें एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो 24 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर्स से लैस है। साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी प्री-फिलिंग लाइट फीचर के साथ दिया गया है।

Next Story