आरपीएफ एएसआई ने बचाई जान

आरपीएफ एएसआई ने बचाई जान
X

चलती ट्रेन से उतर रहा था यात्री, प्लेटफार्म-ट्रेन के बीच जा फंसा


ग्वालियर,न.सं.। चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरे युवक की जान के उस समय लाले पड़ गए, जब वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच बने गैप में जा गिरा। हादसे को देख यात्रियों की सांसे थम गई, तभी आरपीएफ के एएसआई ने सूझबूझ का परिचय देकर युवक की जान बचाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र कुशवाह पुत्र बछु सिंह कुशवाह निवासी मुरैना बुधवार को आगरा से ताज एक्सप्रेस में सवार होकर ग्वालियर की ओर आ रहा था। ट्रेन जब ग्वालियर पहुंची, तो भीड़ की वजह से सुरेन्द्र उतर नहीं पाया, ट्रेन जब झांसी के लिए प्लेटफार्म से रवाना होने लगी, तो सुरेन्द्र ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, लेकिन वह प्लेटफार्म पर न उतरकर सीधे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में जा फंसा। यह देख आरपीएफ एएसआई शब्बीर शान ने सुरेन्द्र से दीवार से जब तक चिपककर रहने को कहा,जब तक ट्रेन न रुक जाएं। जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन की चेनखींचकर ट्रेन को रोका व एएसआई शब्बीर खान ने सुरेन्द्र को खींचकर बाहर निकाला।

सुरेन्द्र ने कहा, मुझे दूसरा जन्म मिला है

बातचीत में सुरेन्द्र ने बताया कि अगर आरपीएफ एएसआई उसे सलाह नहीं देते, तो आज उसकी जान चली जाती। लेकिन भगवान ने उसे दूसरा जन्म दिया है, जिसके चलते जान बच गई। यात्री सुरेन्द्र ने आरपीएफ एएसआई का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Next Story