बिगड़े मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता

बिगड़े मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता
X

रात के बाद सुबह भी बरसे मेघ शुक्रवार को भी हो सकती है बारिश पश्चिमी मध्यप्रदेश में बना है चक्रवात

ग्वालियर, न.सं. एक तरफ खेतों और खलिहानों में गेहूं की फसल कटी पड़ी है तो दूसरी तरफ इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बुधवार से ही रह-रहकर गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। दो दिन से हो रही बारिश से गेहूं की फसल गीली हो जाने से उसका दाना खराब होने की संभावना बढ़ गई है। यदि बादल नहीं थमे और यूं ही बरसते रहे तो गेहूं की फसल पूरी तरह खराब हो सकती है।

यहां बता दें कि पिछले चार-पांच दिनों से केवल बादल ही घुमड़ रहे थे, लेकिन बुधवार से बादल रह-रहकर बरसने भी लगे हैं। बुधवार को सुबह और शाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद रात करीब पौने तीन बजे से एक बार फिर गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसके बाद गुरुवार को भी रह-रहकर सुबह करीब नौ बजे तक बारिश होती रही। इस दौरान ग्वालियर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। इसके बाद दिन भर बिखरे हुए बादल छाए रहे और हल्की धूप भी निकली। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक शहर में 5.1 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के सेवानिवृत्त मुख्य मौसम विज्ञानी डी.पी. दुबे ने बताया कि पश्चिमी मध्यप्रदेश और उससे लगे राजस्थान व गुजरात के इलाकों तक ऊपरी हवाओं का एक चक्रवात बना हुआ है। इसके साथ ही अरब सागर से नमी भी आ रही है और स्थानीय स्तर पर हीटिंग भी हो रही है। इसी वजह से ग्वालियर व चम्बल संभाग में भी हल्की बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का असर अगले 24 घण्टे के दौरान भी बना रहेगा। इसके चलते बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। बिगड़े मौसम को देखते हुए किसान अपनी गेहूं की फसल को बचाने में जुट गए हैं। चूंकि दिन में चटक धूप निकल रही है, जिसका फायदा उठाते हुए किसान अपनी कटी पड़ी फसल को उलट-पुलट कर उसे सुखा रहे हैं, जिससे दाना खराब होने की संभावना कम हो जाएगी।

आंधी और बारिश से बिगड़ी बिजली व्यवस्था

पिछले दो दिनों से तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई है। तेज हवाओं से कहीं विद्युत लाइनों में फॉल्ट हो गया तो कुछ स्थानों पर पेड़ गिर जाने से विद्युत लाइनों के तार टूट गए। इसके चलते बुधवार रात में ही शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। गुरुवार को भी शहर के कई इलाकों में दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित होती रही। इसके चलते विद्युत कर्मचारी दिन भर बिजली आपूर्ति बहाल करने में लगे रहे।

Next Story