स्मार्ट सिटी: 6 माह बीते फिर भी अधूरा पड़ा पार्कस्मार्ट सिटी: 6 माह बीते फिर भी अधूरा पड़ा पार्क

स्मार्ट सिटी: 6 माह बीते फिर भी अधूरा पड़ा पार्कस्मार्ट सिटी: 6 माह बीते फिर भी अधूरा पड़ा पार्क
X

-पार्क के बाहर बोर्ड लगाकर अधिकारी कर रहे है गुमराह, सुबह के समय घूमने आने वाले लोग सड़कों पर घूमने को मजबूर

-अधूरे पड़े कार्य से लोग परेशान


ग्वालियर,न.सं.। नगर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किए जाने के बाद से शहर में स्मार्र्ट सिटी योजना के नाम पर आज तक कोई भी विकास कार्य होते नजर नहीं आ रहे। हालत यह है कि जो काम शुरू भी किए गए वह भी आधे अधूरे पड़े है। इसका जीता जागता उदाहरण शहर के कंपू स्थित नेहरु पार्क शहर की शान कहे जाने वाले नेहरु पार्क को आधुनिक बनाने के नाम पर स्मार्र्ट सिटी वाले विभाग ने यहां स्मार्ट सिटी डवलपमेंट का बोर्ड लगाकर पार्क की कायाकल्प करने का काम तो शुरू कर दिया, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी पार्क की दशा नहीं बदल पाई है। पार्क में पड़े अधूरे कार्यो के कारण यहां पसरे मलबे से सुबह शाम घूमने के लिए आने वाले लोगंो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि स्मार्ट सिटी के तहत नेहरू पार्क व लेडीज पार्क में होने वाले कार्यो के लिए अक्टूबर माह 2017 में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा भूमिपूजन किया गया था। करीब छह माह बीत जाने के बाद भी पार्क में जगह-जगह मलबे के ढेर लगे हुए है, जिसके चलते सुबह के समय घूमने आने वाले लोग अब सड़कों पर घूमने को मजबूर है।


छह माह में सिर्फ दीवारें और मार्बल ही लग पाए

स्मार्ट सिटी के तहत 4 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से नेहरू पार्क को विकसित किया जाना है। लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी पार्क में सिर्फ ईटों की दीवारें व फर्श पर सिर्फ मार्बल लगाए गए हैं। खास बात ये है कि पार्क में हो रहे कार्यो को देखने स्मार्ट सिटी वाले विभाग के अधिकारी तक नहीं पहुंच रहे हैं।

इनका कहना है

खूबसूरत विकसित पार्क को उजाड़कर करोड़ों रुपए फूंक कर अब पार्क बनाया जा रहा है। यहां पर रोज बडी संख्या में लोग घूमने के लिए आते है, लेकिन लोग अब सड़कों पर घूमने पर मजबूर है। इस तरह की अनियमितताएं भ्रष्टाचार शहर में कई जगह हो रहे हैं प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

कृष्णराव दीक्षित, नेता प्रतिपक्ष

Next Story