चेन्नई को झटका, दो मैच से बाहर हुए रैना
X
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले आॅलराउंडर केदार जाधव चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इसके बाद अब उसके बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना भी चोट के कारण टीम के अगले 2 मैच नहीं खेल पाएंगे।
यह जानकारी चेन्नई टीम ने अपनी वेबसाइट पर दी है। सुरेश रैना के केकेआर के खिलाफ हुए मैच में पिंडली की मांसपेशी में चोट लगी थी। चेन्नई अब मोहाली में पंजाब के खिलाफ 15 अप्रैल को और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 अप्रैल को पुणे में मैच खेलेगी।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले चेन्नई के पहले मैच के हीरो आॅलराउंडर केदार जाधव भी हैमिस्ट्रिंग चोट के कारण आईपीएल-11 से बाहर हो गए थे।
Next Story