बैशाखी महोत्सव मनाया
ग्वालियर| पंजाबी परिषद समिति ग्वालियर एवं मध्यप्रदेश पंजाबी साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार शाम को जीवाजी क्लब में आयोजित वैशाखी महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देश भक्ति गीतों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती मायासिंह, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवाह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन से की गई। वैशाखी महोत्सव में चन्नी मस्ताना की प्रस्तुतियों में ‘नी में कमली यार दी कमली, छल्ला, रंगला पंजाब, बुल्ले शाह दा इश्क, लंदन ढुमका एवं गिद्दा, देश भक्ति गीत और भांगड़ा नृत्य’ की प्रस्तुतियां दी गर्इं।
इस मौके पर डॉ. भूपेन्द्रकांत भारद्वाज, डॉ. एलएन-गीता अरोरा, नरेश-सुमन मदान, राजू-सोनिया कुकरेजा, अनिल-गीता मलिक, सुनील-ऊषा कोहली का तिलक चन्दन कर शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह खनूजा, डॉ. ए.एस. भल्ला, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी, कुलवीर भारद्वाज, मधु भारद्वाज, अशोक मरवाह, जे.पी. सिंह ज्ञानी, जगदीश चावला, लक्ष्मी जुनेजा एवं प्रतीक अरोरा आदि उपस्थित थे।