बिहार: मौर्य एक्सप्रेस के बोगी में घुसी टूटी पटरी, एक यात्री की मौत
बिहार के लखीसराय में शनिवार को एक रेल हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक लखीसराय में मौर्य एक्सप्रेस की एक बोगी में टूटी पटरी का एक हिस्सा घुस गया। पटरी ट्रेन की जनरल बोगी में घुसी।
हादसे को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे की तरफ से आधिकारिक बयान में नक्सली साजिश की बात कही गई है। एएनआई ने रेलवे के हवाले से लिखा- ”हादसे के पीछे नक्सलियों का हाथ हो सकता है, लखीसराय में सीढ़ियों के ऊपर से बोगी में एक करीब 10 मीटर लंबी पटरी का टुकड़ा घुस गया। इसमें एक शख्स की मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं। टूटी हुई पटरी का टुकड़ा रेलवे ट्रैक का नहीं है।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों में से एक यात्री को पटना और दूसरे को लखीसराय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। हादसे में जिस शख्स की मौत हुई, उसकी पहचान सहारनपुर के मंगल सेठ के रूप में हुई है।