भीम ऐप पर मिलेगा 750 रुपए तक का कैशबैक
नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार अब भीम ऐप के जरिए ज्यादा कैशबैक और इंसेंटिंव देने की तैयारी में है। पहले इस योजना को मार्च में खत्म किया जाना था। मगर, सरकार ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया है। ये स्कीम डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शनिवार को देशभर में लागू कर दी गई। भीम ऐप को लॉन्च हुए 1 साल भी पूरा हो रहा है।
भीम ऐप के कैशबैक आॅफर में ग्राहकों को एक महीने में 750 रुपए और व्यापारियों को एक महीने में 1 हजार रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) को भारत सरकार का नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया चलाता है। यह दो एमबी का ऐप कुछ सेकंड में ही एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
भीम ऐप इस्तेमाल करने के लिए बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर से जुड़ा होना जरूरी है। इसके बाद पहली बार इसे एक्टिवेट करने के लिए ये जरूरी है कि आपके पास आपका डेबिट कार्ड मौजूद हो। ऐप डाउनलोड करते ही आपको 4 डिजिट का एक पासवर्ड बनाना पड़ता है। उसके बाद डेबिट कार्ड पर दी गई जानकारी डालनी होगी। भीम ऐप को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमाम भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है।