स्टेशन के स्टॉलों पर ही मिल जाएंगे टूथपेस्ट, साबुन और जरूरी दवाएं
ग्वालियर, मुरैना व धौलपुर में बहुउद्देशीय स्टॉल के लिए जल्द होंगे टेंडर
ग्वालियर | यात्रा के दौरान अगर आप घर में टूथपेस्ट, साबुन आदि भूल गए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आम जरूरत के सभी सामान अब प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को 24 घंटे उपलब्ध होंगे। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के झांसी मंडल की बात करें तो यहां रेलवे झांसी, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर समेत लगभग 12 रेलवे स्टेशनों पर मल्टी परपज स्टॉल खोलने की जो तैयारी की गई थी, उनके टेंडर शीघ्र ही होने वाले है। इन स्टॉल पर आम जरूरत के सभी सामान यात्रियों को उपलब्ध होंगे। एनसीआर के आगरा और झांसी मंडल में पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत प्रमुख स्टेशनों पर मल्टी परपज स्टॉल खोले जाने की तैयारी हो चुकी है।
अभी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को चाय, कॉफी, नाश्ता, कोल्ड ड्रिंक, सूप, चिप्स, बिस्कुट, नमकीन, लस्सी, मट्ठा, भोजन आदि की ही सुविधा मिलती है। मगर रेल प्रशासन ने अब तय किया है कि यात्रियों को स्टेशन पर साबुन, टूथपेस्ट, मिल्क पाउडर, पेपर सोप, टूथ ब्रश, ताला, ब्यूटीक्रीम, एंटीसेप्टिक क्रीम, बाम, दर्द निवारक क्रीम एवं स्प्रे, सर्दी-जुकाम, बुखार, उल्टी-दस्त की जरूरी दवाएं भी आसानी से मिलना चाहिए।
इसके लिए प्रमुख स्टेशनों पर मल्टी परपज स्टॉल में खोले जा रहे है। इसके तहत ए-वन, ए, बी और सी कैटेगरी के स्टेशन पर 25 प्रतिशत स्टॉल आरक्षित रहेंगे। मंडल में इन स्टालों को खोले जाने शुरूआत झांसी और ग्वालियर स्टेशन से होगी। इसके बाद ललितपुर, दतिया, डबरा, मुरैना, उरई, बांदा, महोबा और चित्रकूट स्टेशन पर खोले जाएंगे।
25 हजार यात्रियों का आवागमन
ग्वालियर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन अप और डाउन की करीब 80 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। साथ ही औसत 18 हजार यात्री जनरल टिकट और करीब सात हजार यात्री आरक्षित टिकट पर यात्रा करते हैं।
अभी यह है व्यवस्था
रेलवे का वाणिज्य विभाग प्लेटफार्मों (एक से चार तक) पर खुले स्टॉल और ट्रॉलियों पर खानपान का खुद संचालन करता है। प्लेटफार्म एक पर खुला भोजनालय और स्टॉल ठेके पर हैं। इन स्टालों पर 15 रुपये का जनता भोजन, सात रुपये की चाय, पैकेट बंद नमकीन, चिप्स, बिस्किट और कोल्डड्रिंक मिलते है।