नहीं मिला स्वर्ण पदक, टॉपर छात्रा ने की राजभवन से शिकायत
मामला जीवाजी विश्वविद्यालय का, गठित हुई जांच कमेटी
ग्वालियर| जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा विगत दिनों आयोजित किए गए दीक्षांत समारोह में एक छात्रा को स्वर्ण पदक देने से सिर्फ इसलिए वंचित कर दिया गया कि उसका नकल प्रकरण बना था और इस संबंध की सील चार्ट में लगी थी। टॉपर की जगह कम अंक लाने वाली छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाने को लेकर छात्रा ने अपनी शिकायत राजभवन व अन्य जगह की तो विवि के अधिकारियों ने अपनी गलती छुपाने के लिए चार्ट से नकल प्रकरण की सील ही गायब कर दी। जिसको लेकर अब राजभवन ने अब दुबारा नोटिस जारी करते हुए प्रकरण को सुलझाने के निर्देश विवि के अधिकारियों को दिए हैं। दरअसल जीवाजी विवि की एमसीए सत्र 2015-16 बैच की छात्रा अर्चना सिंह ने टॉप किया था, जिस पर छात्रा ने दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक लेने के लिए आवेदन भी किया था। विवि द्वारा आवेदन की जांच की गई तो पता चला कि उक्त छात्रा का नकल प्रकरण बना है, साथ ही चार्ट में नकल प्रकरण की सील भी लगी थी। इस पर विवि के अधिकारियों ने नकल प्रकरण को आधार बनाते हुए उससे कम अंक लाने वाले विद्यार्थी को समारोह में स्पर्ण पदक दे दिया। जिसका पहले तो छात्रा ने विरोध किया, लेकिन विवि के अधिकारियों ने उसकी एक न सुनी। इस कारण छात्रा ने राजभवन व शासन से शिकायत की। शिकायत पर राजभवन ने विवि को कई बार नोटिस जारी करते हुए प्रकरण को सुलझाने के निर्देश भी दिए, उसके बाद भी विवि के अधिकारियों ने राजभवन के नोटिस को भी गंभीरता से नहीं लिया। इसी के चलते अब राजभवन ने विवि को चेतावनी भरा नोटिस जारी करते हुए कार्यवाई की बात कही है। चेतावनी भरा नोटिस मिलने के बाद अब विवि के कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा ने उक्त प्रकरण को एक दिवस में ही निटाने के निर्देश सांख्यिकी अधिकारी प्रदीप शर्मा को दिए हैं। इसके साथ ही एक समिति भी बनाई है।
यह समिति करेगी जांच
उक्त मामले की जांच करने के लिए विवि प्रशासन ने समिति बना दी है। समिति प्रो. रेणू जैन, प्रो. एके श्रीवास्तव व अन्य प्रोफेसर को शामिल किया गया है। समिति पूरे मामले की विस्तार से जांच करेगी। जिसमें यह पता लगाने का प्रयास होगा कि जब छात्रा के चार्ट में यूएफएम प्रकरण की सील लगी थी और उसी आधार पर छात्रों को स्पर्ण पदक देने से वंचित किया गया है फिर शिकायत के बाद उक्त सील कैसे हटा दी गई।
नर्सिंग के रिव्यू की मांग को पहुंचे छात्र, दिए चार रोल नंबर
जीवाजी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आॅल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र गुर्जर बीएससी नर्सिंग तृतीय व चतुर्थ वर्ष के परीक्षा परिणामों का रिव्यू कराने की मांग को लेकर कुलसचिव डॉ.आनंद मिश्रा से मिलने पहुंचे । जहां संगठन के जिलाध्यक्ष ने कुलसचिव से कहा कि हम से हर बार रोल नबंर मांगे जाते हैं और बोला जाता है कि आप कोई चार रोल नंबर दो यदि उनमें बदलाव होता है तो ही पूरे रिजल्ट को रिव्यू कराया जायेगा । इसलिए हम आज चार रोल नंबर लेकर आए हैं, अगर इन चार छात्रों के रिजल्ट को रिव्यू कराने पर परिवर्तन आता है तो आपको पूरा रिजल्ट रिव्यू कराना होगा । जिस पर कुलसचिव भी तैयार हो गए और संगठन के पदाधिकारी से उन चार रोल नंबरों को अपने पास रख लिया और जल्द ही उन चार छात्रों का रिव्यू कराने का आश्वासन दिया।