दबंग 3' को लेकर एक्साइटेड है सोनाक्षी

दबंग 3 को लेकर एक्साइटेड है सोनाक्षी
X

मुंबई। बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा आने वाली फिल्म दबंग 3 के लिये रोमांचित हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद सोनाक्षी ने फिल्म के सीक्वल दबंग 2 में काम किया। सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही सलमान खान के साथ 'दबंग' की तीसरी कड़ी 'दबंग 3' में नजर आने वाली हैं।

सोनाक्षी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने बताया, सलमान की फिल्म 'दबंग-3' एकदम मसालेदार और मनोरंजन करने वाली होगी जिसमें दर्शकों को तालियां बजाने का पूरा मौका मिलेगा।

सोनाक्षी ने बताया,'दबंग 3 बहुत ही जल्द शुरू होने वाली है। प्रभु सर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। पहले की तरह ही मैं फिल्म में रज्जो के अवतार में दिखाई दूंगी। मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं। सलमान खान अपने फैंस को पहले की तरह ही एंटरटेन करते नजर आएंगे।

बताया जा रहा है कि फिल्म दबंग 3 की शूटिंग 'मई' से शुरू हो सकती है। फिल्म को प्रभुदेवा निर्देशित करेंगे। इस फिल्म की कहानी चुलबुल पांडे के टीनएज रोमांस के ईर्द-गिर्द घूमेगी।

Next Story