गोगामेड़ी हत्याकांड: दोनों शूटरों सहित तीनों बदमाश सात दिन के पुलिस रिमांड पर

गोगामेड़ी हत्याकांड: दोनों शूटरों सहित तीनों बदमाश सात दिन के पुलिस रिमांड पर
X

जयपुर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उनके सहयोगी उधम को सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी नगर स्थित मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपितों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों की वजह से आरोपितों को कोर्ट में नहीं ले जाया गया। मजिस्ट्रेट आवास पर पुलिस ने आरोपितों का रिमांड मांगा। इस पर शूटर नीतिन फौजी, रोहित राठौड़ और उनके सहयोगी उधम को सात दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया। जिसके बाद आरोपितों को वापस सोडाला थाना में ले जाया गया है। रिमांड पर लेकर अब पुलिस आरोपितों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। वहीं एक आरोपित रामवीर को रविवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर आठ दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था। इस पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उनके सहयोगी उधम को सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी नगर स्थित मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया। जहां मजिस्ट्रेट ने इस हत्याकांड के मामले में पूछताछ के लिए तीनों आरोपितों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अब पुलिस यह पूछताछ करने में जुटी है कि इन शूटरों के संपर्क में कौन कौन लोग रहे और वारदात में शामिल हथियार कहां है, जिनकी बरामदगी करनी है। इसके अलावा गोगामेड़ी की हत्या के लिए कितनी सुपारी तय की गई। साथ ही लॉरेंस गैंग के टारगेट पर अभी और कौन-कौन लोग हैं और कौन-कौनसे बदमाश जुड़े हुए हैं।

रोहित गोदारा के नाम से फर्जी पेज चलाने वाला पकड़ा

लॉरेंस ग्रुप के गुर्गे रोहित गोदारा की ओर से गोगामेड़ी हत्याकांड में सोशल मीडिया पर बार-बार होने वाली अपडेट पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया चलाने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि किसे गिरफ्तार किया गया है,यह आरोपित कहां का रहने वाला है और क्या करता है। इस संबंध में अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहना है कि आरोपित के बारे में बाद में खुलासा किया जाएगा।

गौरतलब है कि पांच दिसंबर को नितिन फौजी अजमेर रोड पर रोहित राठौड़ से मिला था। दोनों को नवीन शेखावत स्कॉर्पियो कार में बैठाकर श्याम नगर थाना इलाके में स्थित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मकान पर ले गया था। गोगामेड़ी के घर जाकर बातचीत के दौरान दोनों शूटर्स नितिन फौजी, रोहित राठौड़ ने अंधाधुंध फायरिंग करके सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और नवीन सिंह शेखावत की हत्या कर दी थी। वहीं तीसरे व्यक्ति अजीत सिंह को फायरिंग करके घायल कर दिया था। नितिन फौजी के पास एक जिगाना पिस्टल और एक मैगजीन थी। जिसमें 20 राउंड थे। इसके अलावा दूसरी पिस्टल में 30 और उसकी एक मैगजीन में 15 राउंड गोली थी।

Tags

Next Story