बाबा बालकनाथ ने लोकसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, क्या बनेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री ?

Baba balkanath
X

बाबा बालकनाथ ने दिया इस्तीफा 

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे बाबा बालकनाथ ने आज लोकसभा किस सदस्यता छोड़ दी है। उन्होंने आज गुरूवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बालकनाथ राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे। वे अब तिजारा से विधायक चुने गए हैं।बाबा बालकनाथ के इस्तीफे के बाद उनके मुख्यमंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई हैं।

इससे पहले कल बुधवार को मप्र-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने वाले सभी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। जिसमें मध्य प्रदेश से राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, रिति पाठक, उदय प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, राजस्थान से किरोड़ीमल मीणा, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौर और छत्तीसगढ़ से गोमती साई, रेणुका सिंह और अरुण साव हैं।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में मप्र-छग और राजस्थान में 21 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा था। जिसमें से 12 ने जीत दर्ज की है।

Tags

Next Story