सवाई माधोपुर में कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार के काफिले पर हमला, गाड़ी के शीशे तोड़े, दिखाए काले झंडे
कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार के काफिले पर हमला
जयपुर। कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार के काफिले पर सोमवार को पथराव हो गया। दानिश टिकट मिलने के बाद सड़क मार्ग से जयपुर से सवाई माधोपुर आ रहे थे। शाम करीब चार बजे वे लोगों से जनसंपर्क करते हुए सवाई माधोपुर लौट रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। इस दौरान करीब 24 से ज्यादा लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे जमकर उत्पात मचाया और शीशे तोड़ दिए। हमले में दानिश अबरार और कांग्रेसी कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें बचाया।
थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि हमले के बाद असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है। फिलहाल, विधायक दानिश अबरार की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है, लेकिन आसामाजिक तत्वों को चिह्नित करने के बाद टीम गठित कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। विधायक की कार पर हमला करने वाला व्यक्ति मलारना चौड़ निवासी अबरार और उसके साथी बताए जा रहे हैं। हमले करने के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया।
विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार जयपुर से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर आ रहे थे। दोपहर दो बजे उनका मलारना चौड़ पहुंचने का निर्धारित कार्यक्रम था परंतु किसी कारण के चलते करीब डेढ़ घंटा देरी से उनका काफिला मलारना चौड़ पहुंचा। गाड़ियों के काफिले में सबसे आगे विधायक दानिश अबरार की गाड़ी चल रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी के सामने आकर काले झंडे दिखाए और नारेबाजी कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर हमला बोल दिया। हमलावरों के पथराव से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
हमले के वक्त उनकी गाड़ी में उनकी माता पूर्व विधायक यास्मीन अबरार, उनकी पत्नी सहित उनके बच्चे भी मौजूद थे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हमलावरों को समझाने का काफी प्रयास किया परंतु हमलावर ज्यादा आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और उनके निजी सुरक्षाकर्मियों ने उनकी जान बचाई। हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।