सीपी जोशी ने संभाली प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी, पूनियां ने सौंपा चार्ज
जयपुर। राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार दोपहर पदभार संभाल लिया है। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने पार्टी मुख्यालय पहुंचकर पहले पूजा-अर्चना की। इसके बाद निवृतमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने उन्हें पदभार सौंपा।
इस दौरान पार्टी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह सहित अरुण चतुर्वेदी, ओम माथुर, महेश शर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद दुष्यंत सिंह, मनोज राजोरिया, सह प्रभारी विजया राहटकर मौजूद रहे। ताजपोशी में आला नेताओं के साथ प्रदेशभर के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष जोशी दिल्ली से अपने समर्थकों के साथ सोमवार सुबह 7 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुए थे।
शाहजहांपुर बॉर्डर पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। नीमराणा, बहरोड, कोटपूतली विराट नगर,पावटा, शाहपुरा, चंदवाजी, आमेर और जयपुर शहर में स्थित खोले के हनुमान, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, धर्मसिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल, स्टेच्यू सर्किल स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जोशी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान सांसद राज्यवर्धन सीपी जोशी की गाड़ी चला रहे थे।