फिजिक्स वाला के टीचर्स रोते आए नजर, कोचिंग संस्थान प्रमुख अलख पांडे पर लगाए आरोप

फिजिक्स वाला के टीचर्स रोते आए नजर, कोचिंग संस्थान प्रमुख अलख पांडे पर लगाए आरोप
X
फिजिक्स वाला में चल रहा ये मामला तीनो टीचर्स द्वारा अपने यूट्यूब चैनल संकल्प पर एक वीडियो डालने के बाद सामने आया।

कोटा। देश की प्रसिद्ध एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है। बहरहाल आप सोच रहे होंगे की सुर्ख़ियों में रहना कौन सी बड़ी बात है। कोचिंग संस्थान अक्सर अपने होनहार स्टूडेंट्स के सेलेक्शन के लिए खबरों में बने रहते है। इसीलिए आपको बता दें कि फिजिक्स वाला इस बार किसी सेलेक्शन या अन्य उपलब्धि के लिए बल्कि विवादों के कारण चर्चा में है।

दरअसल, कुछ समय पहले फिजिक्स वाला संस्थान के तीन टीचर्स ने कोचिंग संस्थान से इस्तीफा दे दिया था। बड़ी बात ये है की नौकरी छोड़ने के बाद तीनों के वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमें वह रोते-चिल्लाते और कोचिंग संस्थान के संस्थापक अलख पांडे पर आरोप लगाते नजर आ रहे है। तीनो टीचर्स तरुण कुमार, मनीष दुबे, सर्वेश दीक्षित का आरोप है कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है। तीनो टीचर का कहना है की फिजिक्स वाला के केमिस्ट्री टीचर्स ने उनपर दूसरे प्लेटफॉर्म ‘अड्डा 247’ से 5 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। उन्हें स्टूडेंट्स की नजरों में बदनाम किया जा रहा है। वहीं इस मामले में कोचिंग संस्थान का कहना है की टीचर्स के सभी आरोप झूठे है।

वीडियो से खुलासा -

फिजिक्स वाला में चल रहा ये मामला तीनो टीचर्स द्वारा अपने यूट्यूब चैनल संकल्प पर एक वीडियो डालने के बाद सामने आया। इस वीडियो तरुण कुमार, मनीष दुबे, सर्वेश दीक्षित रोते-चिल्लाते नजर आ रहे है। उन्होंने नौकरी छोड़ने से लेकर अपना यूट्यूब चैनल खोलने तक की पूरी कहानी बयान की। उन्होंने कहा की उन पर दूसरे संस्थान से 5 करोड़ लेने का आरोप सरासर गलत है।

मिशन से भटका फिजिक्स वाला -

तीनों ने आरोप लगाया की फिजिक्स वाला ने अब सस्ती और अच्छी शिक्षा देने के मिशन से किनारा कर लिया है। अब ये प्लेटफार्म व्यवसायिक रूप ले चुका है। उन्होंने कहा की हमने मेहनत कर इस चैनल को खड़ा किया था। लेकिन अब ऐसे लोग सिस्टम से जुड़ गए थे जो पूरी तरह "प्रोफेशनल" थे. बहुत कम लोग थे जो भावनाओं के साथ जुड़े थे। यहां अब आंतरिक राजनीति बढ़ गई थी। हम बच्चों का विशवास खोते जा रहे थे। जिस उद्देश्य से इसकी शुरुआत हुई थी। वह मिशन अब पीछे छूट गया है। इसीलिए हमने फिजिक्स वाला छोडने का निर्णय लिया।

फिजिक्सवाला ने बताया झूठ -

इस मामले में फिजिक्स वाला का कहना है कि तीनों टीचर्स के आरोप गलत है। उन्होंने 247 से 5 करोड़ रूपए लेकर संस्थान छोड़ा है। सच्चाई सामने आने के बाद वह अपनी गलती छिपाने के लिए झूठ बोल रहे है।

Tags

Next Story