राजस्थान में 30 नवंबर को होगा मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे परिणाम

vasubdhara raje and ashok gehlot
X

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का ऐलान

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर गजट नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को जारी होगा।

जयपुर। राजस्थान की दो सौ विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतदान एक फेज में होगा। राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरुष एवं 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर गजट नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को जारी होगा। नामांकन भरने की अंतिम तारीख सोमवार 6 नवंबर होगी।

200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान

नामांकन पत्रों की छंटनी अगले दिन, मंगलवार 7 नवंबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ नवंबर गुरुवार तय की गई है। गुरुवार 23 नवंबर को प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा और रविवार तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम जारी होंगे। इसके साथ ही मंगलवार 5 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया का समापन होगा।

Tags

Next Story