राजनाथ सिंह ने मां पन्नाधाय की मूर्ति का किया अनावरण, कहा- भारत अब सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम

राजनाथ सिंह ने मां पन्नाधाय की मूर्ति का किया अनावरण, कहा- भारत अब सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम
X

उदयपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिर दोहराया है कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया और न ही एक इंच विदेशी भूमि पर कब्जा किया है, लेकिन अगर कोई बुरी नजर डालने की कोशिश करता है, तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारत अब कमजोर नहीं, बल्कि सभी चुनौतियों से निपटने के लिए मजबूत और सक्षम है।

यह बात देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को उदयपुर के पन्नाधाय पार्क में मां पन्नाधाय की प्रतिमा के अनावरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का ताकतवर देश बन गया है, आत्मनिर्भर भारत रक्षा क्षेत्र में 2047 तक पौने तीन लाख करोड़ का एक्सपोर्ट करेगा। आने वाला 25 साल भारत का अमृत काल है और भारत 2040 में विश्व गुरु पद पर आसीन होगा।उन्होंने नए भारत के निर्माण में युवाओं के योगदान का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे महापुरुषों की प्रतिमाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। साम्राज्य और सम्राटों को सभी याद करते हैं लेकिन साम्राज्य और सम्राटों को बनाने वालों के पीछे जिन लोगों ने बलिदान दिया है उन्हें भी याद किया जाना चाहिए। धाय मां पन्ना इसी बलिदान की वेदी पर एक अमर पन्ना है। इनके समर्पण से प्रेरणा लेकर हमें देश को मजबूत बनाना है।

आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वदेशी को बढ़ावा

रक्षामंत्री ने कहा कि बेरोजगारी का संकट भाषण देने से समाप्त नहीं हो सकता, इसके लिए कठोर निर्णय की आवश्यकता होती है। रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वदेशी को बढ़ावा दिया जा रहा है, उन्होंने यह तय किया है कि 100 में से 68 फीसदी खरीद स्वदेशी ही हो। यदि कोई विदेशी कंपनी भारत में व्यापार करना चाहती है तो वह भारत में आए, फैक्ट्री लगाए, उत्पादन करे, ताकि भारत के हाथों को काम मिले।रक्षा मंत्री ने धाय मां पन्ना सहित हाड़ी रानी, दुर्गादास राठौड़ अमृता देवी, भक्तिमती मीराबाई को भी याद किया और मेवाड़ को भक्ति और शक्ति की धरा बताते हुए कहा कि यदि धाय मां पन्ना नहीं होती तो न उदय सिंह होते और ना वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप।


Tags

Next Story