चुनावी हलफनामे से खुला राज, सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला का हो गया तलाक

Sachin Pilot
X

सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला का हो गया तलाक 

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया है। जिससे स्पष्ट है की चिन पायलट और उनकी पत्नी सारा पायलट रिश्ते से अलग हो चुके हैं। सचिन पायलट और सारा पायलट के बीच तलाक हो चुका है। नामांकन भरने के दौरान जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है।


बता दें कि सचिन और सारा ने लव मैरिज की थी। दोनों की शादी जनवरी 2004 में हुई थी। शादी के 19 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं। सचिन और सारा के 2 बेटे हैं। सचिन ने आश्रित के कॉलम में अपने दोनों बेटों का नाम लिखा है।हालांकि, सचिन पायलट के स्टाफ ने तलाक की खबरों पर अनभिज्ञता जाहिर की है। पायलट के स्टाफ का कहना है कि उनकी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है। आधिकारिक रूप से भी तलाक का एलान दोनों की ओर से नहीं किया गया है। दोनों के बीच कब तलाक हुआ यह भी अभी सामने नहीं आया है।

सचिन सारा की प्रेम कहानी -

सचिन और सारा की मुलाकात लंदन में पढ़ाई के दौरान हुए थे। सचिन और सारा को एक दूसरे से प्यार हुआ और उन्होंने शादी की। शादी के बीच में मजहब की दीवार भी आई लेकिन सचिन पायलट ने 15 जनवरी 2004 को सारा से शादी कर ली। सचिन-सारा की शादी में जहां पायलट परिवार शामिल हुआ वहीं, फारुख अब्दुला और उनके परिवार की तरफ से कोई भी इस शादी में शरीक नहीं हुआ। दोनों की शादी तत्कालीन दौसा सांसद और सचिन की मां रमा पायलट के दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी।

Tags

Next Story