राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के विभिन्न परिणाम जारी, इस...लिंक से चेक करें रिजल्ट
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के विभिन्न परिणाम जारी
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक, पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार पात्रता परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के विभिन्न परिणाम जारीबोर्ड सचिव संजय कुमार माथुर की ओर से जारी परिणामों के अनुसार कनिष्ठ लेखाकार के पदों पर गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4911 व अनुसूचित अनुसूचित क्षेत्र के 279 व तहसील राजस्व लेखाकार के गैर क्षेत्र के 170 और अनुसूचित क्षेत्र के 28, कुल 5388 पदों पर भर्ती होगी। सामान्य वर्ग की कट ऑफ 154.4838 रही। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार कुल पदों की तुलना में 15 गुना अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा तीसरी सूची जारी की है। इसमें 75 का चयन किया गया। वनरक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए कुल 1701 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट -
RSMSSB ने इन नतीजों के अलावा, अपर प्राइमरी स्कूल टीचर लेवल 2 और फॉरेस्ट गार्ड सहित अन्य के अंतिम परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर रिलीज कर दिए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर लें।