जयपुर में एक्सीडेंट के बाद हुआ विवाद, युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, इलाके में तनाव
जयपुर। राजस्थान में जयपुर के सुभाष चौक इलाके के गंगापोल में शुक्रवार देर रात एक युवक की हत्या के बाद से तनाव के हालात बन गए हैं। प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ एसटीएफ की टुकड़ी को भी तैनात किया है। हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर परकोटा क्षेत्र में बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक रास्ता जाम कर दिया।
इलाके में तनाव को देखते हुए शनिवार सुबह पुलिस कमिश्नर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडीसीपी समेत अन्य पुलिस अफसर सुभाष चौक इलाके में तैनात रहे। किशनपोल विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर विधायक रफीक खान भी क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए मौके पर पहुंचे। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
ऐसे बढ़ा मामला -
पुलिस के अनुसार जयपुर के रामगंज निवासी अब्दुल मजीद के 18 वर्षीय बेटे इकबाल की बाइक की टक्कर के बाद हुई मारपीट में मौत हो गई। रात करीब पौने 11 बजे इकबाल बाइक पर जयसिंहपुरा खोर से घर जा रहा था। इस दौरान गंगापोल स्थित रावल जी का बाग इलाके में इकबाल की बाइक की टक्कर एक युवक से हो गई। बाइक टकराने के बाद दोनों युवकों के बीच गाली गलौज हो गई। इस बीच इकबाल की वहां खड़े लोगों से बहस हो गई। मौके पर खड़े लोगों ने इकबाल से मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने इकबाल को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इकबाल को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इकबाल की मौत हो गई। इकबाल की मौत की जानकारी मिलते ही समाज के लोग जुटने लगे। मौहाल बिगड़ता देख क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।