Bawana Murder: दिल्ली के बवाना में शराब की दुकान पर काम करने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या
दिल्ली के बवाना में शराब की दुकान पर काम करने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या
Bawana Murder Case : नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना में शराब की दुकान पर काम करने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पुलिस मौजूद है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी इस मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
डाबरी इलाके में भी नाबालिग की हत्या
दिल्ली के डाबरी इलाके में 16 साल के नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस को द्वारका-डाबरी इलाके में लड़के के घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान डाबरी निवासी 16 वर्षीय विवेक के रूप में हुई है। विवेक के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच से अनुमान लगाया जा रहा है कि ये हत्या किसी आपसी झगड़े या रंजिश के कारण की गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर रही है।