जयपुर: बच्चों से भरी स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 10 से ज्यादा बच्चे घायल; टीचर की मौत
School Bus Accident in Jaipur
School Bus Accident in Jaipur : जयपुर। राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 10 से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे है जबकि बस चालक और बस में मौजूद टीचर को गंभीर चोटे आईं हैं। फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार, चौमूं नगर परिषद् के पास बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर अचानक निर्माणाधीन पुलिया में घुस गई। हादसे के दौरान में बस में लगभग तीस बच्चे मौजूद थे। हादसा NH 52 के भोजलावा कट के पास हुआ है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, पुलिया से उतरते वक़्त बस के ब्रेक फ़ेल हो गए और उसके आगे एक निर्माणाधीन पुलिया के अंदर बस घुस गई।
चौमूं थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिया से टकराने के बाद एक टीचर बस से बाहर निकलकर गिर गया जिससे मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि कुछ बच्चों का इलाज जारी है।