दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कैलाश गेहलोत की सीट से AAP ने तरूण यादव को बनाया उम्मीदवार, दो दिन पहले ही ज्वाइन की थी पार्टी
AAP की तीसरी लिस्ट जारी
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार 13 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में केवल एक उम्मीदवार का जारी कर दिया है। AAP ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र (Najafgarh assembly seat) से तरुण यादव को उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि, दो दिन पहले ही तरुण यादव ने आप का हाथ थामा है। यह सीट हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलाश गहलोत के भाजपा में चले जाने के बाद पार्टी को यहां नए चेहरे की तलाश थी। तरुण यादव की पत्नी मीना यादव निर्दलीय पार्षद हैं। तरुण के साथ वह भी AAP पार्टी ज्वाइन कर चुकी हैं। 11 दिसंबर को AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दोनों को सदस्यता दिलाई थी। बता दें कि, आम आदमी पार्टी अभी तक कुल 32 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
भाजपा और कांग्रेस ने नजफगढ़ से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, लेकिन भाजपा से कैलाश गहलोत को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। जाट नेता गहलोत के सामने एक यादव कैंडिडेट देकर AAP ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।
गौरतलब है कि, पिछले चुनाव में कैलाश गहलोत ने भाजपा उम्मीदवार अजीत सिंह को 6 हजार वोटों से हराया था। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने पिछले महीने मंत्री पद के साथ ही 'आप' की सदस्यता भी छोड़ दी।