CG Acid Attack: बिलासपुर में नोकझोंक के बाद छात्र पर गिरा एसिड, मामले में एक छात्र निष्कासित
CG Acid Attack
Bilaspur Acid Attack : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक स्कूल छात्र पर एसिड से हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि, दोनों छात्रों के बीच आपस में हल्की नोंकझोंक हुई थी। इसके बाद दूसरे छात्र पर पीछे से एक छात्र ने एसिड फेंक दिया। इस मामले में स्कूल प्रशासन ने एक छात्र को निष्काषित कर दिया है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला तखतपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल का बताया जा रहा है। प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान छात्रों के बीच आपसी बहस हो गई थी। इस दौरान गुस्से में आकर एक छात्र ने दूसरे छात्र के ऊपर एसिड से हमला कर दिया। घायल छात्र 11 वीं कक्षा का बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र को तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। बताया जा रहा है कि, छात्र की पीठ पूरी तरह जख्मी हो गई है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रशासन ने एसिड गिराने वाले छात्र को निष्काषित कर दिया है। फिलहाल घायल छात्र का इलाज जारी है।
20 जनवरी तक निलंबित
स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य मौसमी रॉबिंसन ने बताया, 11 वीं के साइंस के विद्यार्थी ईसा राज के ऊपर प्रैक्टिकल करते वक्त एसिड डालने की शिकायत मिलने के बाद दोनों बच्चों के अभिभावकों के बीच चर्चा की गई है। अयान अंसारी को 20 जनवरी तक निलंबित किया गया है।
वहीँ बीईओ तखतपुर कामेश्वर बैरागी ने कहा कि बच्चे के ऊपर एसिड डालने की जानकारी अभी प्राप्त हुई है। अभी मीटिंग के कारण बाहर हूँ। स्कूल के प्राचार्य से इस विषय में जानकारी ली जा रही है।