Raipur News: शराब घोटाले के बाद नक्सल कनेक्शन मामले में होगी कवासी लखमा से पूछताछ, रायपुर जेल पहुंची EOW

शराब घोटाले के बाद नक्सल कनेक्शन मामले में होगी कवासी लखमा से पूछताछ, रायपुर जेल पहुंची EOW
X

EOW will Question Kawasi Lakhma in Naxal Connection : रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से अब नक्सल कनेक्शन मामले में पूछताछ होगी। यह पूछताछ EOW की टीम करेगी। पूछताछ करने के लिए EOW की टीम रायपुर के सेन्ट्रल जेल पहुंची हैं। बता दें कि, EOW की टीम को 19 और 20 मार्च को पूछताछ की इजाजत मिली है। इससे पहले, जांच एजेंसी ने ईडी की विशेष कोर्ट से अनुमति लेकर यह कार्रवाई की।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह DSP और इंस्पेक्टर स्तर के दो अधिकारियों की टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची, जहां वे कवासी लखमा से इस घोटाले के पैसों के नक्सल कनेक्शन समेत 12 अहम सवालों पर जवाब मांगेंगे। जांच के दौरान यह इनपुट मिला है कि आबकारी घोटाले से जुड़े पैसे का कुछ हिस्सा नक्सलियों तक भी पहुंचा है। अब EOW इस मामले में लखमा से सीधे सवाल करेगी।

कवासी लखमा फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद हैं। शराब घोटाले मामले में 13 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्पेशल कोर्ट में 3,841 पन्नों का चालान पेश किया है, जिसमें जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत 21 अन्य को आरोपी बनाया गया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी।

गौरतलब है कि आज इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां उन्होंने कवासी लखमा से मुलाकात की। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक देवेंद्र यादव समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Tags

Next Story