महाराष्ट्र चुनाव 2024: उद्धव ठाकरे के बाद अब CM एकनाथ शिंदे के बैग की जांच, पालघर में अधिकारियों ने की चेकिंग

Maharashtra CMs bags were checked
X

Maharashtra CM's bags were checked

Maharashtra CM's bags were Checked : पालघर। महाराष्ट्र में चुनाव के बीच बैग चेक करने का मामला गरमाता जा रहा है। उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस के बाद अब बुधवार 13 नवम्बर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई है। पालघर के कोलवाडे पुलिस परेड ग्राउंड में चुनाव आयोग ने सीएम के बैग की तलाशी ली है। बता दें कि, बीते दिन मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने बैग चेकिंग को लेकर कहा था कि, सिर्फ विपक्ष के नेताओं के बैग चेक होते है बीजेपी नेताओं के नहीं होते।

बैग की जांच के बाद भड़के उद्धव ठाकरे

बीते दिन सोमवार 11 नवम्बर को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब चुनाव प्रचार के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान वहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके बैग की तलाशी ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से उद्धव ठाकरे नाराज हो गए। उनकी ये नाराजगी जनसभा के दौरान भी नजर आई।

इस घटना पर नाराजगी जताते हुए उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाया कि पीएम मोदी और अमित शाह के बैग की भी जांच क्यों नहीं होती। उन्होंने कहा, पिछली बार पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने पर ओडिशा में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था।

मेरे बैग की जांच हो रही है, कोई बात नहीं, लेकिन अब मोदी और शाह के बैग भी जांचे जाने चाहिए। उद्धव ठाकरे ने जांच का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि उन्हें मोदी के बैग की जांच का भी वीडियो चाहिए।

चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

बता दें कि, इसके बाद चुनाव आयोग ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्ताधारी दल के नेताओं के हेलिकॉप्टर की भी तलाशी हुई थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर शामिल भी थे।


Tags

Next Story