MP NEWS: खाद की समस्या से कृषि मंत्री ने झाड़ा पल्ला, बोले- मेरा विभाग नहीं ; कांग्रेस ने मांगा इस्तीफ़ा

खाद की समस्या से कृषि मंत्री ने झाड़ा पल्ला, बोले- मेरा विभाग नहीं ; कांग्रेस ने मांगा इस्तीफ़ा
X

Agriculture Minister Aidal Singh Kansana Statement on Fertilizer Problem : भोपाल। मध्य प्रदेश में खाद की समस्या से कोई बेखबर नहीं है। खाद समस्या को लेकर जब मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना से सवाल पूछा गया तो उन्होंने समस्या से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि, यह मेरा विभाग नहीं है। कृषि मंत्री के इस तर्क के बाद कांग्रेस ने उनसे इस्तीफ़ा देने की मांग की है।

दरअसल, गुरूवार 5 दिसंबर को मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना (Agriculture Minister Aidal Singh Kansana) ने मीडिया में एक विवादित बयान दिया है। उनके बयान का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वीडियो में कृषि मंत्री प्रदेश में खाद की समस्या को लेकर कह रहे है कि, यह मेरा विषय नहीं है। मेरा विभाग नहीं है, सहकारिता के जरिए खरीदी होती है। खाद वितरण सहकारिता करती है।

उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश में खाद की कहीं कमी नहीं है। जहां कमी है हमें बता दीजिए। कांग्रेस के आरोप निराधार हैं। कैबिनेट में मैं मौजूद था वहां इस प्रकार की कोई बात ही नहीं हुई। जहां कमी कांग्रेस बताए, घर- घर पहुंचा देंगे खाद। लाइन में 40-50 किसान लगे होने की भीड़ लगती है। एक दूकान पर खाद नहीं मिलता तो किसान दूसरी दुकान पर चले जाते हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मांगा इस्तीफ़ा

कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के इस बयान के सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्यायों का पता नहीं है, तो कृषि मंत्री इस्तीफा दें। यह प्रदेश के मंत्री का अल्पज्ञान है। किसानों के मंत्री होकर किसानों की बात करना नहीं चाहते है। किसान क्या खेतों में खाद नहीं डालता है। उन्होंने कहा कि हर जिले से मांग आ रही है, यदि खाद की पूर्ति हो गई तो बुलेटिन जारी करें।



Tags

Next Story