BREAKING NEWS: हिमाचल कांग्रेस की सभी इकाइयां भंग, लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन चलते की कार्रवाई

हिमाचल कांग्रेस की सभी इकाइयां भंग, लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन चलते की कार्रवाई
X

All Units of Himachal Congress Dissolved : हिमाचल प्रदेश में जिला और ब्लॉक यूनिट के साथ पूरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) यूनिट को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के खराब प्रदर्शन के चलते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को ये कार्रवाई की है।

महासचिव के सी वेणुगोपाल ने जारी किया बयान

AICC महासचिव के सी वेणुगोपाल (AICC General Secretary KC Venugopal) की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, कांग्रेस अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूरी पीसीसी, जिला अध्यक्षों और ब्लॉक कांग्रेस समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ऐसा माना जा रहा है कि, कांग्रेस ने यह कदम पार्टी की हिमाचल यूनिट के पुनर्गठन की कांग्रेस की योजना के तहत उठाया है। बता दें कि, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से पीसीसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

हिमाचल में गुटबाजी से ग्रस्त कांग्रेस

बता दें कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस गुटबाजी से ग्रस्त है। फरवरी में राज्यसभा चुनाव के दौरान यह गुटबाजी देखने को मिली थी। दरअसल, सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक सिंघवी (Abhishek Singhvi) भाजपा के हर्ष महाजन से चुनाव हार गए थे, क्योंकि कुछ कांग्रेस विधायकों ने उनके पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद इन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

Tags

Next Story