MP NEWS: नाराजगी की अटकलों के बीच CM यादव ने रामनिवास रावत से की मुलाकात, कांग्रेस ने साधा निशाना

नाराजगी की अटकलों के बीच CM यादव ने रामनिवास रावत से की मुलाकात, कांग्रेस ने साधा निशाना
X

CM Mohan Yadav Meeting Ramniwas Rawat : ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार 25 जनवरी को पूर्व मंत्री रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) से ग्वालियर में उनके घर पर मुलाकात की है। यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में गर्म चर्चाओं का कारण बनी है। बता दें कि, विजयपुर विधानसभा उपचुनाव (Vijaypur Assembly By-election) में हार के बाद रामनिवास रावत के बीजेपी से नाराज होने की अटकलों के बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

रामनिवास रावत की नाराजगी की अटकलें

हाल ही में हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद रामनिवास रावत ने बीजेपी के ही कुछ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें हराने में पार्टी के अंदर से ही साजिश की गई। इसके बाद से यह अटकलें लगने लगीं कि शायद रावत बीजेपी पार्टी से अंदरूनी तौर पर नाराज चल रहे हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में आयोजित संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम के बाद अचानक रामनिवास रावत के घर पहुंचे।

मुख्यमंत्री की विशेष मुलाकात

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रामनिवास रावत के साथ 10 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को अपने हाथों से खाना भी परोसा। यह मुलाकात बीजेपी के भीतर राजनीतिक तनाव को लेकर हुई चर्चाओं को शांत करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।

कांग्रेस ने किया तंज

मुलाकात के बाद कांग्रेस ने बीजेपी और रामनिवास रावत की राजनीति पर तंज कसा। कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने रामनिवास रावत की "राजनीतिक हत्या" कर दी है और उनका इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के दौरान किया। उन्होंने कहा कि यदि रावत कांग्रेस में वापसी के बारे में सोच रहे हैं तो यह संभव नहीं है।

बीजेपी के साथ रिश्ता मजबूत

हालांकि, रामनिवास रावत ने कांग्रेस के आरोपों को नकारते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात को सामान्य बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहजता से उनके घर आए थे और उन्होंने उन्हें लंच पर आमंत्रित किया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी के साथ उनका रिश्ता मजबूत है और अगर पार्टी उन्हें कोई नई जिम्मेदारी देती है तो वह उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।


Tags

Next Story