भंवरी मामला : सीबीआई ने की राजस्थान-मुम्बई पुलिस की सराहना

Update: 2012-01-14 00:00 GMT

 नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान की नर्स भंवरी देवी मामले को सुलझाने में सहयोग देने के लिए राजस्थान एवं महाराष्ट्र पुलिस को नकद इनाम देकर उनके सहयोग की सराहना की है।
एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया, ""राजस्थान पुलिस की आठ सदस्यों वाली टीम और महाराष्ट्र पुलिस की दो सदस्यों वाली टीम को सीबीआई के निदेशक ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र और नकद इनाम देकर सम्मानित किया।""
बयान के मुताबिक जांच एजेंसी ने फरार आरोपी बिशनाराम के बारे में सूचना उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान पुलिस को चार लाख रूपये और उसकी गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस को एक लाख रूपये प्रदान किया। सीबीआई के निदेशक अमर प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले को सुलझाने के लिए राज्य पुलिस के बीच समन्यवय आवश्यक था।

Similar News