दलाई लामा पर फिर ‌भड़का चीन

Update: 2012-01-18 00:00 GMT


बीजिंग। चीन ने तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की जून में प्रस्तावित ब्रिटेन यात्रा का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि वह धर्म की आड़ में अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियु वीमिन ने कहा कि दलाई लामा कभी भी एक साधारण धार्मिक व्यक्तित्व नहीं रहे हैं। वह धर्म की आड़ में एक राजनीतिक संगठन की अगुवाई कर रहे हैं। वह निर्वासन में रह रहे राजनेता हैं जो फिलहाल चीन विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।
दलाई लामा की प्रस्तावित गैर राजनीतिक ब्रिटेन यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चीन की सरकार उनकी हर अंतरराष्ट्रीय गतिविधि का विरोध करती है चाहे वह किसी भी नाम से और किसी भी हैसियत से हो। सरकार किसी भी देश द्वारा किसी भी नाम से अथवा किसी भी रूप में उनके साथ संपर्क रखे जाने का भी विरोध करती है। 

Similar News