ईरान में 5.6 तीव्रता के भूकम्प के झटके, 36 घायल

Update: 2012-01-20 00:00 GMT

तेहरान। ईरान में रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए।इसमें कम से कम 36 लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी फार्स ने पूर्वोत्तर प्रांत खेरासान राजावी के अधिकारी सैयद रेजा अब्बासी के हवाले से लिखा है, ""घायलों को नेयशाबुर शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"" अब्बासी ने कहा कि भूकम्प में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि नेयशाबुर और उसके आस-पास के गांवों में आए इस भूकम्प से कई घरों की दीवारों में दरार आए गए जबकि कई घरों की खिडकियों के शीशे टूट गए। उल्लेखनीय है कि भूकम्प के झटके पूर्वोत्तर ईरान में गुरूवार शाम 4 बजकर पांच मिनट पर महसूस किए गए।
भूकम्प के झटके पश्चिम ईरान शहर के पवित्र शहर मशाद के नेयशाबुर क्षेत्र से 64 किलोमीटर दूर 10.4 किलोमीटर गहराई में महसूस किए गए।

Similar News