फरक्का एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट

Update: 2012-01-20 00:00 GMT

 

लखनऊ । दिल्ली से फरक्का जा रही फरक्का एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के डिब्बे में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जसवंतनगर रेलवे स्टेशन के निकट शुक्रवार सुबह शॉर्टसर्किट से आग लगने से अफरातफरी मच गई।
आग को तत्काल बुझा दिए जाने से बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार दिल्ली से फरक्का जा रही ट्रेन में सुबह करीब छह बजे इंजन के पीछे सामान्य डिब्बे में शार्टसर्किट के कारण धुआं निकलने लगा।
सूचना मिलने पर चालक ने इटावा जिले के जसवंतनगर स्टेशन के निकट ट्रेन को रोक दिया और मामूली रुप से लगी आग को तत्काल बुझा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद ट्रेन को फरक्का के लिए रवाना कर दिया गया।
 

Similar News