विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान सोमवार को होगा। मतदान में किसी भी प्रकार की संभावित गड़बड़ी एवं हिंसा से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार का समय शनिवार को समाप्त हो जाने के बाद उम्मीदवार अब घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। पंजाब में कुल 117 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 1078 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 93 महिला उम्मीदवार हैं। मतदान के लिए 19724 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसके लिए 19841 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा।
कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने जहां सभी 117 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं वहीं शिरोमणि अकाली दल ने 94 और पंजाब पीपुल्स पार्टी ने 92 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने 23, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 14 और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने नौ सीटों पर अपने प्रत्यासी चुनाव मैदान में उतारे हैं। इसके अलावा निर्दलीय और अन्य 612 प्रत्यासी चुनाव मैदान में हैं।
उत्तराखण्ड में राज्य की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के लिए कुल 9744 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 1794 को संवेदनशील और 1252 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। राज्य में निष्पक्ष चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 75 कम्पनियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस के सशस्त्र बल की 25 कम्पनियों की तैनाती की गई है। राज्य में तीन प्रमुख दलों कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।