भाजपा ने स्वीकारा सच: कांग्रेस

Update: 2012-01-30 00:00 GMT

लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार

को पार्टी महासचिव राहुल गांधी की क्षमता के आकलन के लिये उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर आजमाने के भारतीय जनता पार्टी के उलाहने पर कहा कि भगवा दल की इस टिप्पणी में उसकी पराजय झलक रही है।
सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने राहुल की क्षमता को आंकने के लिये उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की उलाहनापूर्ण सलाह दी है, यह सच्चाई के प्रति उनकी स्वीकारोक्ति है। उन्होंने कहा रविशंकर प्रसाद ने सच्चाई को स्वीकार किया है। भाजपा राहुल की नेतृत्व क्षमता को अच्छी तरह जानती है और इस टिप्पणी में उसकी पराजय झलक रही है। उल्लेखनीय है कि प्रसाद ने आज ही लखनऊ में संवाददाताओं से एक सवाल पर कहा था कि राहुल गांधी को अब प्रधानमंत्री बन ही जाना चाहिये ताकि देश भी देख ले कि उनके अंदर मुल्क और जनता की समस्याओं की कितनी समझ है और उनका समाधान करने की कितनी क्षमता है।


Similar News