पिता रणबीर की प्रेरणा का स्रोत

Update: 2012-01-31 00:00 GMT

.मुम्बई| अपने चार दशक के फिल्मी करियर में ऋषि कपूर ने एक

से बढ़कर एक भूमिकाएं अदा की हैं। इन दिनों वह फिल्म 'अग्निपथ' में अपनी नकारात्मक भूमिका को लेकर चर्चा में है और यही बात उनके पुत्र और अभिनेता रणबीर कपूर को प्रेरणा देती है।

रणबीर मानते हैं कि उनके पिता शानदार अभिनेता हैं और उनके लिए प्रेरणा का माध्यम हैं। रणबीर ने कहा "अग्निपथ में अपने पिता की शानदार भूमिका की बातें सुनकर मैं बहुत खुश हूं। वह हमेशा से बेहतरीन कलाकार रहे हैं। अगर कोई अच्छा अभिनेता है तो वह पूरी जिंदगी अच्छा अभिनय करेगा।"
"आज मेरे पिता 55 साल से अधिक उम्र के हो गए हैं और कई पुरस्कार जीत रहे हैं। काम के प्रति उनका यही जुनून मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है।"
रणबीर और ऋषि इन दिनों शानदार काम कर रहे हैं लेकिन पिता-पुत्र की यह जोड़ी अब तक किसी फिल्म में साथ-साथ नहीं दिखी है।
इस बारे में पूछे जाने पर रणबीर ने कहा, "अगर हमें साथ-साथ काम करने के लिए कोई अच्छी कहानी का प्रस्ताव मिलेगा तो हम इस पर जरूर विचार करेंगे। हमें अब तक कोई ऐसी पटकथा मिली नहीं है।"

Similar News