नेपाल में भूस्खलन, दो मरे, कई अन्य लापता

Update: 2012-10-01 00:00 GMT

काठमांडो। पूर्वी नेपाल में रविवार रात हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई और पांच भारतीयों समेत कई अन्य लापता हो गए। शवों को बरामद कर लिया गया है। लापता लोगों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारी  ने बताया कि भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से इलाम इलाके में मेची राजमार्ग पर एक ट्रक, दो पिकअप वैन और दो कारें चपेट में आ गई। अभी तक 14 लोग लापता बताए जा रहे है। एक पिकअप वैन में सफर कर रहे सात लोगों को बचा लिया गया है।  बचाव दल ने दो शवों को बरामद कर लिया है। 

Similar News