दिग्विजय सिंह ने साधा केजरीवाल पर निशाना

Update: 2012-10-14 00:00 GMT

नई दिल्ली | कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर सोनिया गांधी के परिवार की छवि धूमिल करने की मूल प्रवृत्ति होने का आरोप लगाया है।  रॉबर्ट वाड्रा और सलमान खुर्शीद पर लगाए गए केजरीवाल के आरोपों को सिंह ने बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया। इतना ही नहीं सिंह ने केजरीवाल को राजनीतिक उद्देश्य के लिए अपने विरोध प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग बंद करने को भी कहा। कांग्रेस महासचिव ने कहा ‘अन्ना हजारे के साथ छोड़ने के बाद अपनी राजनीतिक महात्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए केजरीवाल या तो बिजली का कनेक्शन जोड़ रहे हैं या फिर वाड्रा और डीएलएफ के खिलाफ तथा अब खुर्शीद के ट्रस्ट पर एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर आरोप लगा रहे हैं।’ सिंह ने कहा ‘कुछ सवाल हैं जिनके जवाब केजरीवाल को ही देने चाहिए। ये सवाल कभी ना कभी मैं जनता के सामने लाना चाहूंगा’। बहरहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि सवाल कौन से हैं। उन्होंने कहा कि समय आने पर वह ये सवाल उठाएंगे। वाड्रा और डीएलएफ के कारोबारी संबंधों के बारे में  सिंह ने कहा कि कंपनी के साथ वाड्रा का कारोबारी सौदा है। यह दो निजी पक्षों तक ही सीमित है इसलिए सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी के नेताओं द्वारा निजी मुद्दे पर वाड्रा का बचाव किए जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा ‘यह बचाव वाली बात नहीं है। यह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के परिवार के नाम पर धब्बा लगाने की केजरीवाल की मूल प्रवृत्ति के खिलाफ है। वहीं दूसरी तरफ वाड्रा और खुर्शीद के बचाव में उतरे नारायणसामी ने कहा है कि किसी पर आरोप लगाना केजरीवाल के लिए फैशन सा बन गया है। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, केजरीवाल को लोकतंत्र का अर्थ ही नहीं पता, वह तो सिर्फ पब्लिसिटी के भूखे हैं। देश में सभी को निजी बिजनेस करने का अधिकार हैं और इन मामलों में कहीं पर किसी भी तरह के सरकारी समर्थन के सबूत नहीं मिले हैं।’


Similar News