भारत ने किया परमाणु क्षमता संपन्न पृथ्वी-2 का परीक्षण

Update: 2012-10-04 00:00 GMT


भुवनेश्वर ।
भारत ने आज गुरुवार को स्वदेश निर्मित व परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का परीक्षण किया।  ओडिशा में यह परीक्षण किया गया। यहां से 230 किलोमीटर दूर स्थित बालासोर जिले के चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आटीआर) के परिसर नंबर 3 से यह परीक्षण किया गया। इस सतह से सतह तक मार करने वाली इस मिसाइल की 350 किलोमीटर दूरी तक की मारक क्षमता है। यह देश के एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम  के तहत विकसित की गई पांच मिसाइलों में से एक है। यह मध्यम-दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल है, जो 483 सेकंड्स में अपने लक्ष्य तक पहुंच सकती है। यह 43.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक मार कर सकती है और 500 किलोग्राम भार का मुखास्त्र वहन कर सकती है। परीक्षण अभ्यास के तहत इस मिसाइल का पहले भी कई बार सफल परीक्षण हो चुका है। सशस्त्र बलों में पहले ही शामिल की जा चुकी कम दूरी की इस अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सेना की ओर से उपयोग के समय किया गया परीक्षण था और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिकों ने इस पर नजर रखी।
   

Similar News