उपभोक्ता महंगाई दर बढ़कर 9.75 फीसदी

Update: 2012-11-12 00:00 GMT

नई दिल्ली | उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर में अक्टूबर मास में वृद्धि होकर वह 9.75 फीसदी रही, जो पिछले महीने 9.73 फीसदी थी। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक चीनी, दाल और सब्जियों की कीमत में वृद्धि के कारण उपभोक्ता महंगाई दर में बढ़त रही। आलोच्य अवधि में चीनी 19.61 फीसदी महंगा हुआ। दाल की कीमत14.89 फीसदी और सब्जियों की कीमत 10.74 फीसदी बढ़ी। तेल और वसा की कीमत 17.12 फीसदी और अनाजों की कीमत 11.82 फीसदी बढ़ी। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति में सख्ती बरतने के बाद भी महंगाई ऊपरी स्तर पर बनी हुई है। शहरों के मुकाबले गांवों में महंगाई की मार ज्यादा पड़ी है। शहरों में महंगाई दर 10 फीसदी पर पहुंच गई है। हालांकि, गांवों में महंगाई दर 9.5  फीसदी से थोड़ी ही कम है।


Similar News