अहमदाबाद | अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जहां सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 90 गेंदों का सामना कर 15 चौके और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। वहीं सचिन तेंदुलकर 13 रन पर ग्रेम स्वान की गेंद पर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 98 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट खोकर 323 रन बना लिए थे।चायकाल तक भारत ने तीन विकेट खोकर 250 रन बनाए थे। इसके बाद विराट कोहली 19 रन बनाकर स्वान की ही गेंद पर बोल्ड हो गए। स्वान ने भारत के चारों विकेट झटके।सहवाग ने करीब दो साल बाद टेस्ट मैचों में शतक जमाया। उन्होंने 90 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया और 117 के निजी स्कोर पर वह स्वान की गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौटे।इससे पहले, लंच के बाद भारत ने गौतम गंभीर के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। गंभीर 45 रन बनाकर स्वान की गेंद पर बोल्ड हो गए। पहले विकेट के लिए सहवाग और गंभीर के बीच 134 रन की साझेदारी हुई।पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे सहवाग और गंभीर ने 11वीं और दो साल में पहली शतकीय साझेदारी की। इससे पहले उन्होंने शतकीय साझेदारी दिसंबर, 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन पार्क में निभाई थी। उस समय उन्होंने पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े थे। गंभीर के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा मैदान पर उतरे और उन्होंने सहवाग का बखूबी साथ निभाया।भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे चार मैचों की शृंखला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। भारत ने भोजनावकाश तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बना लिए थे।भारतीय टीम इस मुकाबले में दो तेज और दो स्पिन गेंदबाज के साथ उतरी है जबकि इंग्लैंड ने अपनी अंतिम एकादश टीम में तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। इंग्लैंड टीम में ग्रीम स्वान के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर शामिल हैं।भारतीय टीम को पिछले वर्ष इंग्लैंड दौरे पर 0-4 से शृंखला गंवानी पड़ी थी। ऐसे में भारत के पास इंग्लिश टीम से हिसाब बराबर करने का सुनहरा मौका है।उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 103 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 19 में भारत को जीत मिली है, जबकि 38 मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। 46 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।भारतीय टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, उमेश यादव और प्रज्ञान ओझा।इंग्लैंड टीम : एलिस्टर कुक (कप्तान), निक कॉम्पटन, जोनाथन ट्रॉट, केविन पीटरसन, इयन बेल, समित पटेल, मैट प्रॉयर, स्टुअर्ट ब्रॉड, टिम ब्रेस्नन, ग्रीम स्वान और जेम्स एंडरसन।