धरती पर लौटी सुनीता विलियम्स

Update: 2012-11-19 00:00 GMT

ह्यूस्टन |  सोयुज टीएमए-05 एम अंतरिक्ष यान अपनी साढ़े तीन घंटे की यात्रा पूरी कर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सुनिता विलियम्स सहित चालक दल के तीन सदस्यों को लेकर सोमवार तड़के धरती पर पहुंच गया। इन तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने आईएसएस में 127 दिन बिताए।अंतरिक्ष यान रूसी अंतरिक्ष यात्री यूरी मालेनचेंको, नासा की सुनिता विलियम्स व जेएएक्सए के अंतरिक्ष यात्री अकिहिको होशिदे को लेकर सोमवार तड़के 2.26 बजे आईएसएस से चला था और सुबह तड़के 5.53 बजे कजाकिस्तान के अर्कालिक पहुंच गया। मिशन नियंत्रण के एक प्रवक्ता ने बताया कि धरती पर पहुंचने के बाद चालक दल के सभी सदस्य पूरी तरह स्वस्थ हैं। अंतरिक्ष से वापसी पर चालक दल के सदस्यों की तलाश करने और उन्हें अंतरिक्ष यान से सुरिक्षत निकालने के लिए इलाके में तीन विमानों, 12  हेलीकॉप्टरों और छह अन्य वाहनों को तैनात किया गया था। चालक दल के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए कजाकिस्तान के कारागांडा पहुंचाया जाएगा। वहीं से उन्हें मास्को के चकालोवस्की हवाई ठिकाने पर ले जाया जाएगा। चालक दल के सदस्यों ने अपने मिशन के दौरान एक रूसी अंतरिक्ष भ्रमण (मालेनचेंको व जे.डी पेडेल्का), दो अमेरिकी अंतरिक्ष भ्रमण (विलियम्स व होशिदे) में हिस्सा लिया, यूरोप के एटीवी-3 अंतरिक्ष वाहन को आईएसएस से अलग किया, ड्रेगन अंतरिक्ष यान को आईएसएस से जोड़ने व अलग करने तथा सोयुज-टीएमए-०६ ए अंतरिक्ष यान को आईएसएस से जोड़ने का काम पूरा किया। मालेनचेंको, विलियम्स व होशिदे ने आईएसएस में रहने के दौरान 40 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए।

   
   


Similar News