पेरिस | महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम-8 में प्रवेश कर गई है। गुरुवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने फ्रांस के जूलियन बेनेतू और एड्रियान मनारिनो की गैर वरीय जोड़ी को 6-0, 6-4 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में भूपति और बोपन्ना का सामना पोलैंड के मारियस फायर स्टेनबर्ग और मार्सिन मैतकोवस्की की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा, जिन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुधवार को ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और रॉस हचिंस की जोड़ी को 3-6, 6-3, 10-5 से शिकस्त दी थी।