बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नहीं हुआ ममता के समर्थन पर फैसला

Update: 2012-11-20 00:00 GMT

नई दिल्ली |  एनडीए के संसदीय दल की बैठक से पहले आज दिन में बीजेपी के संसदीय दल की बैठक हुई और कहा गया कि अंतिम फैसला एनडीए की बैठक में होगा | तृणमूल कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर फैसले के लिए आज पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पर बैठक हुई | बैठक में लालकृष्ण आडवाणी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और संसदीय दल के सदस्य शामिल हुए हालांकि इस बैठक में निकले नतीजे की जानकारी नहीं दी गई| एनडीए की बैठक आज शाम को होने जा रही है। हालांकि माना जा रहा है कि संसदीय दल की बैठक में इस मुद्दे पर कोई राय जरूर बनी होगी, लेकिन बीजेपी फिलहाल अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है। वैसे, लेफ्ट पहले ही साफ कर चुका है कि वह ममता के प्रस्ताव के हक में नहीं है। ममता ने इससे पहले सुषमा स्वराज से भी बात कर बीजेपी का समर्थन मांगा है।



Similar News