पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 20 की मौत

Update: 2012-11-22 00:00 GMT

इस्लामाबाद |  पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में बुधवार रात मुहर्रम जुलूस के दौरान एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 62 लोग घायल हो गए। ख़बरों  के मुताबिक  बम विस्फोट करीब रात 11.40 बजे हुआ, जब शिया मुसलमानों का जुलूस शहर के मिसरेल रोड क्षेत्र से गुजर रहा था। आत्मघाती हमलावर शहर के दोख सैदान क्षेत्र में कसर-ए-शब्बीर इमामबरगाह के नजदीक मुहर्रम जुलूस में शामिल हो गया और उसने अपने शरीर पर बंधे विस्फोटकों से धमाका कर दिया। एक अनुमान के अनुसार जुलूस में महिलओं और बच्चों सहित 1,500 लोग शामिल थे। आसपास के कुछ घर और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री परवेज अशरफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और चिकित्सा अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 


Similar News