भारत ने किया स्वदेशी इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण सफल

Update: 2012-11-23 00:00 GMT

बालेश्वर | भारत ने शुक्रवार को स्वदेश निर्मित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह मिसाइल दुश्मन के बैलिस्टिक मिसाइल को ध्वस्त करने में सक्षम है। मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट से कुछ दूरी पर किया गया। डीआरडीओ के प्रवक्ता  ने कहा कि दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर इंटरसेप्टर ने करीब 15 किलोमीटर की उंचाई पर सफलतापूर्वक लक्षित मिसाइल पर प्रहार किया। भारत बहुस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली पर काम कर रहा है। एक रक्षा सूत्र ने बताया कि इंटरसेप्टर के विभिन्न मानकों की जांच के लिए यह परीक्षण किया गया था। यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर चांदीपुर तट के पास के समन्वित परीक्षण रेंज (आईटीआर) से करीब 12 बजकर 52 मिनट पर एक मोबाइल प्रक्षेपक से शत्रु के हथियार के रूप में ‘पृथ्वी’ मिसाइल को भेजा गया। रक्षा सूत्रों ने कहा कि चांदीपुर से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इंटरसेप्टर ने रडार से संकेत मिलते ही करीब चार मिनट के अंदर ही हवा में आने वाले मिसाइल को ध्वस्त कर दिया। परीक्षण के तुरंत बाद डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक ने कहा कि पता लगाने वाले कई स्रोतों के आंकड़ों का विश्लेषण कर इंटरसेप्टर के मारक प्रभाव को सुनिश्चित किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि इंटरसेप्टर साढ़े सात मीटर लंबा ठोस रॉकेट प्रणोदक है जिसमें एक नौवहन प्रणाली भी लगी है। इसमें उच्च तकनीक वाला कम्प्यूटर और एक इलेक्ट्रो मैकेनिकल एक्टिवेटर भी है।

 

 

 



Similar News